19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जापान के उद्योगपतियों ने महाबोधि मंदिर में की पूजा-अर्चना

25 अक्तूबर को राजगीर स्थित विश्व शांति स्तूप की 56वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में होंगे शामिल

25 अक्तूबर को राजगीर स्थित विश्व शांति स्तूप की 56वीं वर्षगांठ पर आयोजित समारोह में होंगे शामिल

वरीय संवाददाता, बोधगया.

जापान की सैंटोकू कंपनी के अध्यक्ष केनसुके होरियुची के नेतृत्व में 30 सदस्यीय जापानी प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार की शाम महाबोधि मंदिर का दौरा किया व पूजा-अर्चना की. इसमें जापान के प्रसिद्ध व्यापारिक घराने, सैंटोकू कंपनी व सीजीसी कंपनी के सदस्य शामिल थे. इन प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों ने राजगीर शांति पैगोडा और पुराने रोपवे के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जो शांति व बौद्ध विरासत को बढ़ावा देने के प्रति उनकी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है. यह प्रतिनिधिमंडल वर्तमान में 25 अक्तूबर को उद्घाटन होने वाले राजगीर विश्व शांति स्तूप के 56वीं वर्षगांठ समारोह में भाग लेने व राज्यभर के प्रमुख बौद्ध तीर्थ स्थलों का दौरा करने के लिए आया है. बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान उद्घाटन करेंगे. प्रतिनिधिमंडल का महाबोधि महाविहार के भिक्षु प्रभारी भिक्खु चालिंदा, भंते कौंडिन्य व बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति (बीटीएमसी) की सचिव महाश्वेता महारथी ने गर्मजोशी से स्वागत किया. प्रतिनिधियों ने महाबोधि मंदिर परिसर स्थित ध्यान पार्क में शांति घंट बजा कर विश्व शांति के लिए प्रार्थना की. अब शुक्रवार को राजगीर जाते समय वे निरंजना नदी के पवित्र तट, जहां बुद्ध ने अपने ज्ञानोदय से पहले प्रवास किया था और सुजाता गढ़ स्तूप का दर्शन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel