बाराचट्टी. अब अंचल कार्यालय में भूमि विवाद के मामलों का निबटारा हर शनिवार को होगा. मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा के ओर से दिये गये निर्देश के बाद इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है. इसके तहत हर शनिवार को अंचल कार्यालय में पुलिस अधिकारियों के सामने जमीन संबंधी मामलों का निबटारा होगा. पहले थाना में जनता दरबार लगता था. लेकिन, इसमें काफी परेशानियां हो रही थी. एक अंचल के दायरे में कई थाने होते थे. इस कारण अंचल अधिकारी एक दिन में कई थानों में नहीं जा पाते थे. इस कारण निर्णय लेने में काफी कठिनाइयों होती थी. इसी को लेकर ऐसा निर्णय लिया गया है. अंचल कार्यालय में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा बल भी तैनात करने का निर्णय लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

