गया न्यूज : बिहार राज्य पथ परिवहन श्रमिक संघ के सदस्यों ने दी बधाई
गुरुआ.
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के संवाहक जगेश्वर यादव बिहार पथ परिवहन श्रमिक संघ गया प्रमंडल के मंत्री बनाये गये हैं. पथ परिवहन निगम के कर्मियों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी है. संवाहक रामाशंकर सिंह, दिलीप सिंह, जितेंद्र सिंह समेत कई लोगों ने बताया कि समाजवादी नेता जगेश्वर यादव मूल रूप से गुरारू प्रखंड की पहरा पंचायत के दमगड़वा गांव के निवासी हैं. वह हमेशा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए काफी सक्रिय रहते हैं. इस कारण उन्हें बिहार पथ परिवहन श्रमिक संघ के मगध प्रमंडल का मंत्री बनाया गया है. इधर, जगेश्वर यादव को बिहार पथ परिवहन श्रमिक संघ के गया प्रमंडल के मंत्री बनाये जाने पर राजद विधायक विनय कुमार यादव, बसपा के जिला प्रभारी राघवेंद्र नारायण यादव, गुरुआ पंचायत के मुखिया पति सुरेंद्र कुमार यादव, सेवानिवृत्त प्राचार्य राजकुमार प्रसाद सिंह समेत कई लोगों ने बधाई दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है