गया. गया कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग में प्राचार्य प्रो सतीश सिंह चंद्र के दिशा-निर्देश पर प्री इंटर्नशिप सेमिनार का आयोजन बीएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए किया गया. प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ धनंजय धीरज ने कहा कि इंटर्नशिप प्रशिक्षु जीवन का महापर्व है और विद्यार्थी कक्षा कक्ष में प्राप्त सैद्धांतिक ज्ञान को इंटर्नशिप के माध्यम से व्यावहारिक धरातल पर उतारते हैं. इंटर्नशिप किसी भी प्रोफेशनल कोर्स की रीड होती है. सैद्धांतिक कौशल का ज्ञान तो उन्हें कक्षा या पुस्तकों के माध्यम से मिल जाता है, परंतु शिक्षा जगत में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों का सामना और उनका निवारण प्रशिक्षु इंटर्नशिप के दौरान ही करते हैं. कक्षा कक्ष शिक्षण व शिक्षण कौशलों की बारीकियों पर चर्चा करते हैं. डाॅ धीरज ने कहा कि प्रत्येक पाठ के अध्यापन से पूर्व संबंधित पाठ के लिए पाठ योजना का निर्माण करना है. साथ ही प्रत्येक विद्यार्थियों को अवलोकन पुस्तिका के माध्यम से अपने सहपाठी के शिक्षण सुझावों को अवलोकन पुस्तिका में अंकित करें. विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक गतिविधियों के साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों का भी आयोजन करना, जिसमें पेंटिंग, वाद विवाद प्रतियोगिता व अन्य शामिल हैं. खेल में शिक्षा को ध्यान में रखकर शिक्षण अधिगम की प्रक्रिया का संपादन करेंगे. मौके पर सहायक प्राध्यापक डॉ अभिषेक कुमार, अमरेंद्र कुमार, अजय शर्मा व डॉ सदरे आलम, इंटर्नशिप कोऑर्डिनेटर डॉ रानी नीना प्रदर्शनी, पीआरओ डाॅ धर्मेंद्र कुमार व अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है