शेरघाटी. एसएसपी आनंद कुमार ने बुधवार को डीएसपी संजीत कुमार के साथ शेरघाटी थाने का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. एसएसपी ने थाने में संधारित सभी संचिकाओं और अभिलेखों का बारी-बारी से निरीक्षण किया. उन्होंने सभी अभिलेखों को अद्यतन और व्यवस्थित रखने का थानाध्यक्ष को निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने गंभीर, शीर्ष, लंबित कांडों, वारंट और कुर्की की समीक्षा कर त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. इसके पश्चात उन्होंने संपूर्ण थाना परिसर में घूम कर साफ-सफाई और रखरखाव का निरीक्षण किया. लंबे समय से पड़े वाहनों को राजसात करने तथा पुराने व जर्जर भवन को अनुपयुक्त मानते हुए नये भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश दिया है. साथ ही थाने में सेक्टर वाइज नियुक्त सभी सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनके दायित्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी और सेक्टर में निरंतर विजिट करने, स्थानीय लोगों के साथ बैठक करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिया है. उन्होंने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्ष को पदाधिकारियों के कार्यों की निरंतर समीक्षा करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है