गया न्यूज : कपसिया पंचायत में आयोजन
प्रतिनिधि, परैया.
प्रखंड की कपसिया पंचायत में महिला एवं बाल विकास निगम गया के वन स्टॉप सेंटर तथा जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन कार्यालय ने महिला सशक्तीकरण व सुरक्षा से संबंधित योजनाओं के बारे में जागरूक किया. कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक आरती कुमारी ने सेंटर के क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही महिला की समस्याओं के लिए हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर 181 के बारे में बताया. घरेलू हिंसा, बाल विवाह, दहेज प्रथा, छेड़छाड़, यौन शोषण, डायन प्रताड़ना, कन्या भ्रूण हत्या तथा अन्य सामाजिक कुरीतियों की रोकथाम के लिए महिलाओं को जागरूक किया गया. जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के जीएस. विशाल कुमार वर्मा ने बताया कि महिला संवाद राज्यव्यापी पहल है, जो महिलाओं को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने और नीति निर्माण में उनकी आवाज को प्रमुखता देने के उद्देश्य से शुरू की गयी है. यह परिवर्तनकारी अभियान विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को लक्षित करता है और महिलाओं व सरकारी अधिकारियों के बीच दो-तरफा संवाद की व्यवस्था स्थापित करने का प्रयास करता है. मौके पर महिला एवं बाल विकास निगम गया की कर्मी आरती कुमारी, विशाल कुमार वर्मा, एनएनएम की जिला समन्वयक सबा सुलताना, जीविका के एरिया को-ऑर्डिनेटर पंकज कुमार अन्य कर्मी व ग्रामीण मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है