गया न्यूज : राजद विधायक के पिता की मूर्ति के अनावरण के बाद सभा को किया संबोधित
राजद की सरकार बनी, तो गैस सिलिंडर पांच सौ रुपये मेंफोटो-गया गुरुआ 20,21,22-मूर्ति का अनावरण करते तेजस्वी यादव
सभा में मौजूद लोग व सभा को संबोधित करते तेजस्वी यादवप्रतिनिधि, गुरुआ.
बिहार में बेरोजगारी, महंगाई और पलायन चरम सीमा पर है. आये दिन चोरी, लूट, हत्या जैसी घटनाएं घट रही हैं. यह बातें नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुआ के श्रीराम बिगहा गांव में सोमवार को गुरुआ विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक विनय कुमार यादव के पिता मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष की मूर्ति के अनावरण के बाद हाइस्कूल गुरुआ के मैदान में सभा के संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार में राजद की सरकार बनी, तो महिलाओं के लिए माय-बहन सम्मान योजना के तहत प्रत्येक महिला को ढाई हजार रुपये दिये जायेंगे. गैस सिलिंडर पांच सौ रुपये में हर घरों में मिलेगा. प्रत्येक घर में दो सौ यूनिट बिजली फ्री में दी जायेगी. राजद की सरकार में कोई भी परीक्षा का पेपर लीक नहीं होगा, इसकी गारंटी है.विद्यार्थियों को मिलेगी सुविधा
बेरोजगार युवकों को निःशुल्क परीक्षा का फार्म भराया जायेगा. फार्म भरने में एक पैसा नहीं लगेगा. यहां तक कि जब युवक परीक्षा देने के लिए घर से परीक्षा केंद्र पर जायेंगे, तो उन्हें किराया भी नहीं देना पड़ेगा. पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में प्रतिदिन चोरी, डकैती, हत्या, बालात्कार जैसी घटनाएं घट रही हैं. इससे लोग दहशत में हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के ब्लॉक, थाना, अंचल कार्यालय में बगैर घूस का काम नहीं हो रहा है. घूस देंगे, तो उसके बाद ही आपका काम होगा.तेजस्वी को एक मौका देकर देखें
प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि जिस तरह से 15 वर्ष होने पर वाहन को रिजेक्ट कर दिया जाता है, उसी प्रकार बिहार में 20 वर्ष से चली आ रही सरकार को रिजेक्ट कर दें. उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप एक बार तेजस्वी यादव को मौका देकर जरूर देखें. इस दौरान पर गुरुआ के राजद विधायक विनय कुमार यादव, सांसद राज्य सभा संजय यादव, विधान पार्षद डॉ सुनील कुमार सिंह, सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, सांसद अभय कुमार सिन्हा, विधायक मंजू अग्रवाल, विधायक सतीश दास, एमएलसी अनुज कुमार सिह, प्रधान महासचिव अजय कुमार दांगी, जिलाध्यक्ष सुभाष यादव आदि ने भी सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम की देखरेख विधायक प्रतिनिधि सुरेद्र कुमार यादव ने की, जबकि मंच का संचालन प्रखंड अध्यक्ष जुम्मन खान ने किया. मौके पर सुरेंद्र कुमार यादव, दीपू यादव, अमन पाल, रितु प्रिया चौधरी, भोला यादव समेत हजार की संख्या में लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है