21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत हम सबके भीतर बसता है इसलिए हम भारतीय : वोहरा

आइआइएम ने नेतृत्व 3.0 के माध्यम से जगायी नेतृत्व की चेतना

फोटो- गया बोधगया 215- नेतृत्व 3.0 में मौजूद आइआइएम बोधगया की निदेशक व अतिथि

आइआइएम बोधगया ने नेतृत्व 3.0 के माध्यम से जगायी नेतृत्व की चेतना

वरीय संवाददाता, बोधगया आइआइएम ने शनिवार को अपने वार्षिक प्रमुख नेतृत्व शिखर सम्मेलन ‘नेतृत्व 3.0’ का आयोजन किया. कार्यक्रम में भारत के पूर्व राजदूत डॉ दीपक वोहरा ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रेरक संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ भारत का दशक नहीं, बल्कि भारत की शताब्दी है. भारत की नयी ऊर्जा और आशावाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा हम भारतीय इसलिए नहीं हैं, क्योंकि हम भारत में रहते हैं, बल्कि इसलिए क्योंकि भारत हम सबके भीतर बसता है. आइआइएम की निदेशक डॉ विनिता एस सहाय ने कहा कि नेतृत्व केवल पद या शक्ति का विषय नहीं, बल्कि उस विरासत का प्रतीक है जिसे व्यक्ति अपने कर्मों से पीछे छोड़ता है. उन्होंने कहा नेतृत्व उस कहानी के बारे में है जिसे आप स्वयं लिखते हैं व जो दूसरों को प्रेरित करती है. मीडिया और पीआर समिति के अध्यक्ष डॉ संजय कौशल ने कार्यक्रम की शुरुआत में कहा कि यह मंच विचार-विमर्श व संवाद के माध्यम से नेतृत्व के नये आयामों को उजागर करने का प्रयास है. नेतृत्व 3.0 ने यह साबित किया कि आइआइएम नेतृत्व पर विमर्श को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. ‘नेतृत्व ’ अब एक ऐसा मंच बन चुका है जो विचार, संवाद और प्रेरणा, तीनों का संगम है और उभरते नेतृत्वकर्ताओं को तेजी से बदलती दुनिया में सार्थक प्रभाव के साथ नेतृत्व करने के लिए प्रेरित करता है.

परिवर्तन से डरें नहीं

द फ्लूइड फ्रंटियर : एक बदलती दुनिया में नेतृत्व की नयी सोच विषय पर आयोजित पहली पैनल चर्चा में भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स की राष्ट्रीय विशेषज्ञ समिति के अध्यक्ष, प्रौद्योगिकी, नवाचार व उन्नति पर अमिताभ रे, सचिंद्र कुमार राय और सीमा पाठक ने भाग लिया. इस चर्चा में नेतृत्व के बदलते स्वरूप और अस्थिरता, अनिश्चितता, जटिलता व अस्पष्टता के दौर में नयी रणनीतियों पर विचार हुआ. चर्चा के दौरान अमिताभ रे ने कहा कि परिवर्तन से डरें नहीं, बल्कि जो स्थायी है उसे अपना आधार बनाकर बदलाव की लहरों में आत्मविश्वास से आगे बढ़ें. दूसरा पैनल चर्चा सत्र द एल्केमी ऑफ लीडरशिप : संस्कृति और क्षमता का निर्माण विषय पर केंद्रित था. इसमें हेड ऑफ टैलेंट एक्विजिशन राजीव यादव, डॉ स्वर्णप्रीत सिंह, हरप्रिया व ऋषव देव ने भाग लिया. पैनल चर्चा से यह निष्कर्ष सामने आया कि प्रभावी नेतृत्व वह है जो दृष्टि, मूल्यों और कौशल का संतुलित मेल स्थापित करता है. ऐसा नेतृत्व न केवल नयी सोच को बढ़ावा देता है, बल्कि लोगों को अपनी पूर्ण क्षमता के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित भी करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel