Gaya News: गया एयरपोर्ट पर पिछले तीन दिनों में 19 यात्रियों को अवैध तरीके से आगमन पर रोका गया है और उन्हें डिपोर्ट करने की तैयारी चल रही है. तीन दिनों पहले कंबोडिया से बोधगया पहुंचे 12 यात्रियों को एयरपोर्ट पर रोका गया था. इन यात्रियों के पास वीजा नहीं होने के कारण गया एयरपोर्ट से नहीं निकलने दिया गया.
किसी के पास नहीं था वीजा
इन 12 यात्रियों के पास कोई वीजा नहीं था. इसके कारण उन्हें इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने जांच के क्रम में एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने दिया और एयरपोर्ट पर ही रोक दिया. इन 12 यात्रियों में पांच बौद्ध भिक्षु और सात महिला श्रद्धालु शामिल थे.
12 यात्रियों के पास नहीं था वैध वीजा
गया एयरपोर्ट के लिए शुरू चार्टर्ड विमान सेवा से गुरुवार को 150 यात्री आये थे. आने वाले यात्रियों की जांच के क्रम में 12 यात्रियों के पास वैध वीजा नहीं था. जब तक इनकी जांच प्रक्रिया पूरी हो पाती, तब तक कंबोडिया लौटने वाला विमान गया एयरपोर्ट से प्रस्थान कर चुका था. बाद में इनको ‘टेम्परेरी लिविंग परमिट’ (टीएलपी) प्रदान किया गया. इन्हें सात दिनों के भीतर वापस कंबोडिया लौट जाना होगा.
गया पहुंचे यात्री
वहीं, शुक्रवार को थाईलैंड से गया एयरपोर्ट पहुंची थाई एयर एशिया की एक यात्री को इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने रोक लिया और एयरपोर्ट से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी. यात्री के पास मौजूद वीजा की वैधता तिथि समाप्त हो चुकी थी और इमिग्रेशन काउंटर पर जांच के दौरान इस बात का पता चला. शुक्रवार की रात थाईलैंड के बैंकॉक से गया एयरपोर्ट पहुंची थाई एयरवेज की उड़ान से छह महिला यात्री एक्सपायर्ड वीजा के साथ भारत में प्रवेश कर गयीं. इमिग्रेशन जांच के दौरान इनकी पहचान हुई और उन्हें एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया गया. गया एयरपोर्ट पहुंची थाईलैंड की एक यात्री को शनिवार को वापस भेज दिया गया. एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक अवधेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को थाई एयर एशिया के विमान से एक महिला यात्री एक्सपायर्ड वीजा के साथ गया एयरपोर्ट पहुंच गयी थी.
Also read: सेंट्रल जेल में 105 मिनट तक डीएम और SSP ने की छापेमारी, 100 सिपाहियों ने ली हर वार्ड में की तलाशी
बढ़ायी गयी सख्ती
गया एयरपोर्ट के रास्ते इन दिनों आवाजाही कर रहे इंटरनेशनल यात्री और चार्टर्ड विमानों से आने वाले यात्रियों की चौकसी के साथ जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है. फिलहाल एक्सपायर्ड वीजा के साथ यात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही इस दौरान मादक पदार्थ, सोना व अन्य अवैध सामग्रियों के साथ भी यात्रियों के आने की आशंका बनी हुई है. पिछले वर्षों इन मामलों में कई यात्रियों को पकड़ा भी गया है. इस कारण फिलहाल गया एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन व कस्टम विभाग ने चौकसी बढ़ा दी है.

