22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइआइएम ने तीन गांवों में शिविर लगा कर 800 लोगों के आंखों की जांच करायी

245 लोगों को नि:शुल्क चश्मे वितरित किये गये

बोधगया.

आइआइएम की ‘प्रगति’ सीएसआर कमेटी ने लेंसकार्ट फाउंडेशन के सहयोग से ग्रामीण समुदायों में नेत्र स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने व जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से तीन दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया. यह शिविर बोधगया के तुरी खुर्द, बापूनगर, महुड़र व तुरी बुजुर्ग गांवों में आयोजित किया गया. इस दौरान लाभार्थियों को नि:शुल्क चश्मे वितरित किये गये. आइआइएम की निदेशक प्रो विनीता एस सहाय के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में सीएसआर कमेटी चेयरपर्सन प्रो सुरेश के जी और को-चेयरपर्सन प्रो अजित टॉम जेम्स की सक्रिय भूमिका रही. नि:शुल्क चश्मा वितरण समारोह के अवसर पर तीनों उपस्थित रहे और लाभार्थियों को प्रोत्साहित किया. लेंसकार्ट फाउंडेशन ने शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. तीन दिवसीय शिविर के दौरान 800 से अधिक ग्रामीणों की नेत्र जांच की गयी व जिन लोगों में दृष्टि संबंधी समस्या पायी गयी उनमें से 245 लोगों को चश्मे वितरित किये गये. आइआइएम की निदेशक ने कहा कि इस पहल के जरिये हमने लोगों की जिंदगी में रोशनी, उम्मीद और आत्मविश्वास लाने का प्रयास किया है. प्रो सुरेश केजी ने कहा कि यह पहल ग्रामीण समुदायों को सशक्त और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह पहल न केवल ग्रामीण स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करती है बल्कि महिला सशक्तीकरण को भी बढ़ावा देती है. स्थानीय दृष्टि दीदियों ने सामुदायिक नेतृत्व का उदाहरण प्रस्तुत किया, जिन्होंने जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel