22.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब तस्करी पर नकेल कसें, होलिका को लेकर अलर्ट रहे अग्निशमन विभाग

Gaya News : होली व झुमटा को लेकर गंभीर हुए डीएम व एसएसपी, अधिकारियों के साथ की बैठक

गया. डीएम डॉ त्यागराजन व एसएसपी आनंद कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी 13 मार्च को होलिका दहन, 14 मार्च को होली व 15 मार्च झुमटा को लेकर विधि व्यवस्था संबंधित बैठक जिले के तमाम विधि व्यवस्था संबंधित अधिकारी एवं पुलिस के वरीय पदाधिकारी के साथ की गयी. डीएम ने कहा कि होली काफी संवेदनशील पर्व है. हर स्तर पर सतर्कता व सावधानियां बरतनी अत्यंत आवश्यक है. सभी पदाधिकारी अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहेंगे तथा सूचनाओं को संग्रह करेंगे. हाल के वर्षों में जिस स्थान पर विधि व्यवस्था भंग की जो भी घटनाएं हुई हैं, उसकी समीक्षा करें एवं स्पॉट पर जाकर देखें कि वर्तमान में उस क्षेत्र की क्या स्थिति है. उन्होंने सभी अधिकरियों को निर्देश दिया है कि अपने क्षेत्र में अगले तीन दिनों के अंदर शांति समिति की बैठक हर हाल में करवा लें. डीएम ने कहा कि वैसे असामाजिक तत्वों, जो पूर्व में कोई घटना में संलिप्त रहे हों और वर्तमान समय में आपसी सौहार्द बिगड़ने की स्थिति लग रही हो, तो तुरंत बाउंड डाउन कराये. साथ ही निर्देश दिया है कि बाउंड डाउन के उल्लंघन होने पर गिरफ्तारी एवं नीलाम पत्र दायर किया जायेगा. डीएम ने निर्देश दिया है कि होलिका दहन स्थल को लेकर कहीं-कहीं विवाद रहता है. सभी अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष उन विवादित स्थलों को निरीक्षण कर विवाद समाधान करवाये. डीएम ने अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि होलिका दहन की तिथि में अग्निशमन विभाग की भूमिका अत्यंत आवश्यक रहती है. सभी अंचलों में एवं गया शहरी क्षेत्र में पर्याप्त अग्निशमन टीम की प्रतिनियुक्ति करवाये. डीएम ने कहा कि होली पर के अवसर पर शराब पर विशेष निगरानी रखनी होगी. एसएसपी ने थानाध्यक्षों से मांगा असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सीसीए का प्रस्ताव एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि इस बार का होली पर्व रमजान पर्व के साथ-साथ चल रहा है. साथ ही होली पर्व के तुरंत बाद रामनवमी पर्व भी आने वाला है. इन सभी पर्व को ध्यान में रखते हुए जिले में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम रखना एक बड़ी चुनौती है. जिसे सभी पदाधिकारी अच्छे से निभायेंगे. उन्होंने कहा कि होली पर्व के संध्या में प्राय लोग अपने परिजनों के पास पर्व मनाने जाते हैं. उसे दौरान पुलिस पदाधिकारी पूरी सतर्कता बरते. बाउंड डाउन का प्रस्ताव तेजी से जिला कार्यालय को उपलब्ध कराये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें