गया. जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सर्वजन दवा सेवन अभियान के तहत फाइलेरियारोधी दवा का सेवन कराया जा रहा है. शनिवार को जिले के केंद्रीय कारागार में जेल के अधिकारियों सहित कैदियों को फाइलेरियारोधी दवा का खिलाया गया. दवा सेवन कराने के लिए कारागार पहुंचे जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमइ हक ने कैदियों व कारागार पदाधिकारियों को फाइलेरिया रोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हाथीपांव के साथ जननांग में फाइलेरिया के कारण हाइड्रोसील हो जाता है. महिलाओं के स्तन में सूजन हो जाता है. पुरुषों में पेनाइल लिंफोडेमा हो जाता है. इस दौरान जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने अपने सामने कैदियों व जेल पदाधिकारियों को फाइलेरियारोधी दवा का सेवन भी कराया. डॉ हक ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा कारागार में भी कैदियों और पदाधिकारियों को भी फाइलेरियारोधी दवा का सेवन कराने का निर्देश दिया गया है. शनिवार को 160 लोगों को फाइलेरियारोधी दवा सेवन कराया गया. यहां प्रतिदिन दवा सेवन कराने का काम किया जायेगा. कारागार में 25 सौ कैदी व 250 जेल पदाधिकारी व कर्मियों की संख्या है. सभी को दवा सेवन कराने का लक्ष्य रखा गया है. शेरघाटी कारागार में भी दवा का सेवन कराया जाना है. इसके लिए अधिकारियों से बातचीत की जा रही है. वहीं विभिन्न प्रखंडों में अब घर-घर जाकर आशा स्वास्थ्यकर्मी लोगों को फाइलेरियारोधी दवा का सेवन करा रहे हैं. इस दौरान जेल अधीक्षक अरुण पासवान, असिस्टेंट जेलर श्रीकांत प्रसाद सिंह, जेल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मेराज हुसैन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है