गया जी. चाणक्यपुरी कॉलोनी की एक महिला को डायन कहकर गाली-गलौज करने और उनकी बेटी को भगाने के मामले में रामपुर पुलिस ने सागर कुमार पासवान को गिरफ्तार किया है. घटना 14 जून की है, जब आरोपित महिला के घर आकर उन्हें गाली दी और जान से मारने की धमकी दी. अगले दिन महिला की बेटी लापता हो गयी. पीड़िता ने 16 जून को रामपुर थाने में डायन प्रताड़ना अधिनियम समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करायी. आरोपित की गिरफ्तारी के साथ लापता युवती को भी बरामद कर लिया गया है और उससे संबंधित मेडिकल जांच व न्यायालय में बयान की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

