गया. बेलागंज के गौतम बुद्ध जीविका महिला प्रशिक्षण व शिक्षण स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड (टीएलसी) में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत एलुमनी मीट का आयोजन किया गया. इसमें योजना के माध्यम प्रशिक्षण व रोजगार प्राप्त पूर्व छात्रों (एलुमनी) का समागम समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक आचार्य मम्मट ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें यह जानकार गर्व है कि महिलाएं अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. वह घर के कार्यों के साथ परिवार को आगे बढ़ने में आर्थिक सहयोग कर रही है. हमें महिलाओं को और सक्षम एवं आत्मनिर्भर बनाना है. यह अच्छा है कि घर पर बेरोजगार बैठने से बेहतर है कोई न कोई रोजगार किया जाये. कार्यक्रम में पूर्ववर्ती छात्रों के अरिरिक्त, जिला परियोजना प्रबंधक व ग्रामीण स्वरोजगर प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक, जीविका महिला संकुल संघों की प्रतिनिधि दीदियों, प्रबंधक रोजगार विमलेश बिहारी विक्रांत, प्रबंधक वित समोद कुमार प्रणव, प्रबंधक संचार दिनेश कुमार, पीपीएम बेलगंज राजू कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक त्रिभुवन कुमार, रोजगार सेवा प्रदाताओं एवं अन्य लोगों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है