गया. नगर प्रखंड के कामदेवपुरम मुहल्ला स्थित किशन कुमार के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण घर में रखा गेहूं सहित तीन लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार गृह स्वामी इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्ज कर रहा था. इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. घटना के तुरंत बाद सूचना पर अग्निशमन दल व स्थानीय ग्रामीण पहुंचकर करीब आधा घंटे में आग पर काबू पा लिया. गृह स्वामी के अनुसार इस घटना में इलेक्ट्रिक स्कूटी, चौकी, बेडशीट, दरवाजा, खिड़की, मोबाइल फोन, स्कूटी का चार्जर, 100 क्विंटल गेहूं, पंखा सहित करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गया. घटना को लेकर किशन कुमार ने अनुमंडल अग्निशमन कार्यालय को लिखित आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है