21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : इमामगंज विस क्षेत्र के 29 बूथों पर शाम छह बजे तक पड़ेंगे वोट

Gaya News : इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में होनेवाले उपचुनाव को लेकर एसएसपी आशीष भारती रविवार को इमामगंज प्रखंड कार्यालय पहुंचे.

इमामगंज. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में होनेवाले उपचुनाव को लेकर एसएसपी आशीष भारती रविवार को इमामगंज प्रखंड कार्यालय पहुंचे. यहां पुलिस पदाधिकारियों के साथ में उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर अहम बैठक करते हुए कई दिशा निर्देश दिये. डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि नक्सलग्रस्त बूथों पर शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर पुलिस बल की अधिक तैनाती की जायेगी. इमामगंज में 29 बूथों को चिह्नित करते हुए शाम छह बजे तक चुनाव कराना है. इसकी विधि व्यवस्था को लेकर तैयारी की जानी है. असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई, सीसीए के प्रस्ताव, वैसे चिह्नित व्यक्ति पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है जो चुनाव में विवाद भड़काने का काम किया करते हैं. वहीं उन्होंने बताया कि इस बार अनरवन सलैया बूथ सहित 15 बूथों का शिफ्टिंग का प्रस्ताव जिले में भेजा गया है. प्रस्ताव आने पर उचित व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने बताया कि मतदाता निर्भीक होकर मतदान करेंगे. किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी. इसके लिए पुलिस प्रशासन हमेशा तैयार है. इस मौके पर सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, इमामगंज डीएसपी अमित कुमार, इमामगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, कोठी थानाध्यक्ष संजीत कुमार, सलैया थानाध्यक्ष विद्या शंकर, भदवर थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, रोशनगंज थानाध्यक्ष, बांके बाजार थानाध्यक्ष विनय कुमार चौरसिया, मैगराध्यक्ष सौरभ कुमार, डुमरिया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार, छकरबंधा थानाध्यक्ष अजय बहादुर व बोधि बिगहा थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel