10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : खिजरसराय में दो दुकानों में हुई चोरी, नाराज लोगों ने की सड़क जाम

Gaya News : खिजरसराय थाना क्षेत्र के उत्तर और दक्षिणी छोर पर अलग-अलग दुकानों में चोरों ने चोरी कर प्रशासन के समक्ष चुनौती पेश की है.

खिजरसराय. खिजरसराय थाना क्षेत्र के उत्तर और दक्षिणी छोर पर अलग-अलग दुकानों में चोरों ने चोरी कर प्रशासन के समक्ष चुनौती पेश की है. चोरों ने खिजरसराय बाना मोड पर मां ऑटोमोबाइल दुकान में खेत के रास्ते से सेंधमारी कर काउंटर में रखे डेढ़ लाख रुपये, मोबिल, बैटरी सहित अन्य सामग्री की चोरी कर ली. वहीं, बगल में इलेक्ट्रॉनिक दुकान कृष्णा इंटरप्राइजेज में ताला तोड़ चोरी का प्रयास किया, पर दुकान का सीसीटीवी कैमरा तोड़ कर खेत में फेंक दिया. उक्त दुकान वार्ड काउंसलर संदीप की बतायी जाती है. वहीं, धुरा पर के सांईं ट्रेडर्स सीमेंट दुकान में शटर का ताला काट कर दुकान के कार्यालय से गल्ले में रखें 35000 नगद सहित हार्ड डिस्क लेकर चलते बने. चोरी की इस घटना के बाद पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने खिजरसराय बाना मोड़ जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. थानाध्यक्ष कमलेश राम से ग्रामीणों ने शिकायत की कि पिछले दो महीने से एक के बाद एक लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है और चोरी की घटनाएं नित्य अंजाम दी जा रही हैं. ग्रामीण कुछ सुनने को तैयार नहीं थे. ग्रामीण वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे. काफी प्रयास के बाद आठ दिनों के अंदर मामले के खुलासा करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया. जाम के दौरान दो घंटों तक वहां हलकान वाली स्थिति रही.

तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज

चोरी के इस मामले में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सांईं ट्रेडर्स के प्रोपराइटर शिव वचन यादव ने 35000 चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, विजय चौधरी और वार्ड काउंसलर संदीप ने भी अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

इस मामले में थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि चोरी की घटनाओं को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel