वजीरगंज. मानववादी संगठन अर्जक संघ ने आज बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर को बौद्धों को सौंपने के लिए विधिवत समर्थन देने की घोषणा की है. उक्त जानकारी देते हुए सांस्कृतिक समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र पथिक ने बताया कि इस बाबत आज बोधगया में जिलाध्यक्ष प्रह्लाद राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया, जिसमें जिलामंत्री विनोद विरोधी, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद सिंह, समेत कई अर्जक नेता शामिल हुए. संघ के वरिष्ठ नेता उपेंद्र पथिक ने बताया कि सभी धार्मिक स्थलों का पुजारी और देखभाल करनेवाले संबंधित धर्म के ही होते हैं. बौद्ध धर्मावलंबियों के धार्मिक स्थानों को बौद्धों के हाथ में ही होना चाहिए. इसके लिए बुद्धिष्ट बहुत पहले से आंदोलनरत हैं. अर्जक संघ का मानना है कि महाबोधि मंदिर बौद्धों के जिम्मे ही होना चाहिए. इसी उद्देश्य को लेकर आज बोधगया में संगठन ने विधिवत समर्थन देने की घोषणा की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है