31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : अब एक बूथ पर होंगे 1200 वोटर, नये केंद्र बनाने में जुटा प्रशासन

Gaya News : आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की शुरुआत हो चुकी है.

गया जी. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की शुरुआत हो चुकी है. इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक के दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अब प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाताओं की सीमा निर्धारित की गयी है. इस मानक के अनुसार, नये भवनों की पहचान कर उन्हें मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने को कहा गया, ताकि समय पर नए मतदान केंद्रों की स्थापना की जा सके.

मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी

डीएम ने बताया कि योग्य मतदाता मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने या विलोपन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए वे अपने मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अथवा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध है. मतदाता आयोग के पोर्टल https://voters.eci.gov.in/ या https://www.eci.gov.in/voter-helpline-app/ पर जाकर नामांकन से संबंधित आवेदन कर सकते हैं.

राजनीतिक दलों को भी किया गया जागरूक

निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा हर महीने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार की वेबसाइट https://ceo.bihar.gov.in/ पर मतदाता सूची में किए गए परिवर्द्धन, विलोपन व संशोधन से संबंधित आंकड़े अपलोड किए जाते हैं. डीएम ने निर्देश दिया कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अपने-अपने क्षेत्रों के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से संपर्क कर उन्हें https://ceo.bihar.gov.in/monthly-pooling/ लिंक पर जाकर इन आंकड़ों का अवलोकन करने हेतु प्रोत्साहित करें, ताकि पारदर्शिता बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel