गया़ होली पर्व के दौरान मटन बनाने के दौरान हुए विवाद में शनिवार को मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के दुबहल गांव में शिवशंकर सिंह ने अपने सगे छोटे भाई उमाशंकर सिंह पर पसूली से हमला कर उसकी जान ले ली. हालांकि, घटना के बाद आरोपित फरार हो गया. इस मामले को लेकर मगध मेडिकल थाने में उमाशंकर सिंह की पत्नी इंदू देवी के बयान पर शिवशंकर सिंह के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार, दुबहल गांव में शिवशंकर सिंह व उमाशंकर सिंह के घर में होली पर्व के दौरान खाने-पीने को लेकर मटन बनाने की योजना बनायी गयी. मटन लाकर उसे बनाने की तैयारी चल रही थी. इसी बीच किसी बात को लेकर हुए विवाद पर शिवशंकर सिंह ने वहां रखी पसुली उठा ली और वहां मटन बना रहे लोगों को धमकाया कि यहां से चले जाये, नहीं तो जान से मार देगा. शिवशंकर सिंह के व्यवहार को देखकर वहां मौजूद लोग हट गये लेकिन, उसका छोटा भाई उसे समझाने का प्रयास किया. इसी दौरान शिवशंकर सिंह ने पसुली से अपने छोटे भाई उमाशंकर सिंह की गर्दन पर वार कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलावस्था में उसे मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन, अधिक खून बहने के कारण कुछ घंटे के बाद अस्पताल में उमाशंकर सिंह ने दम तोड़ दिया. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया है कि घटनास्थल का जायजा लिया. आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है