मानपुर. गया-फतेहपुर मुख्य मार्ग स्थित भुसुंडा बाजार बहोरा बिगहा मोड़ के समीप संचालित छड़-सीमेंट व हार्डवेयर के थोक विक्रेता मां भवानी ट्रेडर्स प्रतिष्ठान में मेन गेट का ताला काट कर चार लाख रुपये नकद चोरी कर ली गयी. चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे व उसका उपकरण को भी अपने साथ चोरी कर भाग निकले. हालांकि, यह घटना के बाद शनिवार की सुबह से आसपास के काफी संख्या में लोग जुट गये और घटना की सूचना स्थानीय मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी. जानकारी के अनुसार, दुकान के मालिक राज शेखर आजाद ने बताया कि शुक्रवार को दुकान बंद कर पास के आवास पर चले गये थे. सुबह जब दुकान खोलने आये, तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है और नकद चार लाख गायब हैं. इसके अलावा चोर सीसीटीवी कैमरे व उपकरण भी ले कर भाग गये हैं. इसके अलावा चोरों ने मेहता हार्डवेयर व आरके इंटरप्राइजेज नामक संस्थान में भी ताला काटने का प्रयास किया था. लेकिन, सफलता नहीं मिली है. इधर, बाजार में लोग काफी चिंतित हैं. पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की तहकीकात करने के बाद कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है