वजीरगंज. वजीरगंज प्रखंड के कॉम्पलेक्स संसाधन केंद्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरवां में सोमवार को सीआरसीसी धनंजय कुमार सिंह के निर्देशन में टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. इसमें तरवां संकुल के आठ विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने-अपने टीएलएम का प्रदर्शन किया. सभी शिक्षकों ने एक से बढ़कर एक कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए हिंदी, गणित व अन्य विषय से संबंधित टीएलएम प्रस्तुत किया.इसमें मध्य विद्यालय बारा की शिक्षिका कोमल कुमारी को अव्वल घोषित किया गया. जबकि मध्य विद्यालय मायापुर की शिक्षिका सुषमा कुमारी ने द्वितीय स्थान व मध्य विद्यालय भलुआही की शिक्षिका किरण कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जिसे प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेले में अपना टीएलएम प्रदर्शन के लिए चयनित किया गया है. संकुल समन्वयक धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि टीएलएम शिक्षकों के लिए विशेष सहायक होती है. जिसका उपयोग शिक्षक चीजों को बेहतर ढंग से समझाने के लिए करते हैं. पाठ प्रस्तुति के दौरान टीएलएम सभी बच्चों के लिए सीखने को लेकर अधिक रोमांचक समझने योग्य बनाते हैं. टीएलएम सामग्री में चित्र, रेखाचित्र या यहां तक कि मजेदार वीडियो और ऑडियो जैसी सरल चीजें शामिल होती है. इस मौके पर विद्यालय संचालक सहित टीएलएम मेला में शामिल शिक्षक शिक्षिकाओं सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्रएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है