टिकारी.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरी गांव में एक फरार आरोपित को पकड़ने गयी एसटीएफ की टीम व आरोपित के परिजनों के साथ झड़प होने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में फायरिंग की भी बात सामने आयी है. हालांकि मामले को लेकर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा फायरिंग की घटना से इंकार किया गया. एसटीएफ की टीम भोरी गांव में एक आरोपित को गिरफ्तार करने पहुंची थी. आरोपित की गिरफ्तारी का विरोध परिजन करने लगे और हो हल्ला होने पर जुटी भीड़ का फायदा उठाकर घटनास्थल से आरोपित भागने में सफल हो गया. एसटीएफ द्वारा थाना को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही डी एस पी सुशांत कुमार चंचल टिकारी, मउ, पंचानपुर व पुरा थाना की पुलिस दल-बल के साथ गांव पहुंची. भारी संख्या में पुलिस बल को देख भीड़ तीतर बितर हुई .सूत्रों की यदि माने तो पुलिस द्वारा तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है हालांकि इस मामले में कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है