टिकारी. अनुमंडल मुख्यालय टिकारी से 11 किलोमीटर उत्तर केसपा गांव में स्थित अति प्राचीन मंदिर मां तारा देवी स्थान पर महोत्सव का आयोजन सोमवार को होगा. इस अवसर पर चर्चित लोक गायिका इंदू सोनाली का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. गांव के शिक्षाविद व अन्य ग्रामीणों के अलावे सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने बताया कि ग्रामीणों के अथक प्रयास की बदौलत आज महोत्सव का सपना साकार हुआ है. लेकिन, परंपरागत रूप से नवरात्र अष्टमी को मां तारा देवी मंदिर में पूर्व से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता आया है. इस वर्ष भी अष्टमी यानी पांच अप्रैल को चर्चित कलाकार कमलवास व अभिषेक तिवारी का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. तारा महोत्सव कार्यक्रम को लेकर गांव में काफी उत्साह का माहौल है. जिला प्रशासन की ओर से सभी क्षेत्रीय विधायकों व सांसद को आमंत्रित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है