गया. गया नगर निगम में पर्यावरण और जनहित की दिशा में पहल करते हुए ब्लेसिंग संस्था व द क्लाइमेट एजेंडा के संयुक्त तत्वावधान में हरित सफर अभियान के अंतर्गत मेयर व वीरेंद्र कुमार अन्य पार्षदों के साथ चर्चा की गयी. शहर में स्थायी व प्रदूषण मुक्त सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की वर्तमान स्थिति पर बात की. इस दौरान संस्था की ओर से यह मांग की है कि केंद्र सरकार द्वारा गया शहर को आवंटित 50 इलेक्ट्रिक बसों की वर्तमान स्थिति स्पष्ट की जाये. उन्हें जल्द से जल्द चालू किया जाये. ताकि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ-साथ आम लोगों को भी सुगम और सस्ता परिवहन मिल सके. मेयर वीरेंद्र कुमार ने इस मांग का पूर्ण समर्थन किया और भरोसा दिलाया कि वे स्वयं इस विषय को प्राथमिकता पर लेंगे. उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए केंद्र, बिहार सरकार, नगर आयुक्त व नगर विकास सचिव को पत्र लिखकर इन बसों की उपलब्धता और क्रियान्वयन की स्थिति जानने की पहल की है. ब्लेसिंग्स संस्था की संस्थापक प्रियंका यादव ने कहा हमारा उद्देश्य सिर्फ मांग करना नहीं, बल्कि समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाना है. संस्था द्वारा इस अभियान के अंतर्गत आगे भी कई जन-जागरूकता और प्रशासनिक स्तर की गतिविधियां संचालित की जायेंगी, जिससे गया का पर्यावरण संरक्षित हो और आमजन को लाभ मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है