गया जी. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में हरिदास सेमिनरी के प्रेक्षागृह के सभागार में सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारियों की उपस्थिति में नाम निर्देशन कोषांग के सभी पदाधिकारी व कर्मियों को अभ्यर्थियों के नॉमिनेशन से संबंधित ट्रेनिंग दी गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि किसी भी चुनाव में नॉमिनेशन का काम सबसे संवेदनशील रहता है. हर चीज बारीकी से देखनी होती है. भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस को अक्षरश: पालन कराना होता है. यदि किसी भी अभ्यर्थी का नॉमिनेशन रिजेक्ट करना हो, तो उसके लिए सॉलिड ग्राउंड अत्यंत आवश्यक है. तथ्यहीन ग्राउंड पर किसी भी अभ्यर्थी का नॉमिनेशन रिजेक्ट नहीं करें. उन्होंने कहा कि गया जी जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए 13 अक्तूबर से नॉमिनेशन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी, जो 20 अक्तूबर तक चलेगी. नॉमिनेशन करने का समय सुबह 11 बजे से दोपहर तीन तक रहेगा. किसी अभ्यर्थी का नॉमिनेशन पेपर कौन रिसीव करेंगे, कितने बजे रिसीव करेंगे आदि अच्छे तरीके से अंकित करेंगे. नॉमिनेशन प्रपत्रों में यदि कहीं पर कोई और व्यक्ति की ओर से त्रुटि अथवा नहीं भरा रहता है, तो उसके लिए प्रॉपर रूप से अभ्यर्थी को चेक लिस्ट में नोटिस करना होगा.
नॉमिनेशन कक्षा व बाहर लगी घड़ी का समय रहे बराबर
उन्होंने कहा कि सभी रिटर्निंग ऑफिसर अपने नॉमिनेशन कक्षा व उसके बाहर लगी घड़ी का समय बराबर रखेंगे. इसका अच्छे से मिलान कर लेंगे. सभी निर्वाची पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार बैरिकेडिंग की व्यवस्था पूरी हो जाये. नॉमिनेशन चेंबर में अभ्यर्थी के साथ अन्य चार व्यक्ति ही प्रवेश करेंगे. सभी निर्वाची पदाधिकारी नॉमिनेशन कक्षा के बाहर अनिवार्य रूप से हेल्प डेस्क काउंटर बनाएं. आप नॉमिनेशन प्रपत्रों में किस कॉलम में क्या कमी है, इसके लिए एक चेकलिस्ट बनाकर कमियों को लिखेंगे और उसी के अनुरूप अभ्यर्थियों को नोटिस निर्गत करेंगे. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे नॉमिनेशन होता जायेगा, तो उसी तिथि में नॉमिनेशन पेपर को स्कैन करा कर निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर अपलोड करेंगे. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की ओर से जो एफिडेविट उपलब्ध कराये जायेंगे, उसके हर एक कॉलम को अच्छे से पढ़ना होगा तथा जो कॉलम खाली रहेगा, तो उसके लिए संबंधित अभ्यर्थी को नोटिस निर्गत करना होगा. हर नॉमिनेशन का अलग-अलग फाइल बनाकर रखें. इसके पश्चात उप विकास आयुक्त गया की ओर से विस्तार से नॉमिनेशन प्रक्रिया, नॉमिनेशन प्रपत्र की जानकारी संबंधित ट्रेनिंग सभी नॉमिनेशन सेल के पदाधिकारी व कर्मियों को दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

