गया. अंतिम शाही स्नान को लेकर गया रेलवे स्टेशन पर भीड़ काफी बढ़ गयी है. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए आरपीएफ व रेल पुलिस की टीम सहयोग कर रही है. इसकी मॉनीटरिंग गया में रहकर आरपीएफ के डीआइजी एस लुइस अमूथन कर रहे है. एक-एक पुलिस अधिकारी के साथ-साथ जवानों पर सलाह दें रहे है. ताकि, सुरक्षा में कोई चूक न हो जाये. लगातार अधिक भीड़ को देखते हुए व्यवस्था को और चाक-चौबंद कर रखा है. आरपीएफ, जीआरपी जवानों के साथ सीनियर अधिकारियों की टीम भी भीड़ को नियंत्रित करने के जुटे हुए हैं. क्राउड कंट्रोल को लेकर किये गये प्रबंध का जायजा ले रहे हैं. समीक्षा भी कर रहे हैं. इसके अलावा प्रयागराज जानेवाले श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा व भीड़ नियंत्रण को लेकर बाहरी परिसर में पंडाल लगाया गया है. स्टेशन भवन तक कालीन बिछा रखी गयी है. पंडाल में यात्रियों के बैठने के भी प्रबंध किये गये हैं.
कैमरों से चप्पे-चप्पे की निगरानी
जंक्शन पर बढ़ी भीड़ की निगरानी कैमरों से की जा रही है. चप्पे-चप्पे की लाइव निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है. बुधवार को आरपीएफ के डीआइजी ने गया जंक्शन का निरीक्षण किया. क्राउड कंट्रोल के लिए की गयी तैयारी की समीक्षा की. जरूरी दिशा-निर्देश दिये. बता दें कि भीड़ को देखते हुए दूसरे स्टेशनों से विभिन्न विभागों के रेल अधिकारियों के साथ कर्मियों को जंक्शन पर तैनात कर रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है