डोभी. बहेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत निमियांटांड़ गांव में गुरुवार की रात अपराधियों ने दो घरों में घुसकर लूटपाट और मारपीट की वारदात को अंजाम दिया. लाठी-डंडों और हथियारों से लैस लगभग 15 से 20 अपराधियों ने लोगों को बंधक बनाकर लाखों रुपये के गहने और हजारों की नकदी लूट ली. साथ ही, घरों में तोड़फोड़ कर वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पीड़ित गृहस्वामी राजेश चौधरी और मालती देवी ने बताया कि गुरुवार की शाम गांव में एक महिला की मौत हो गयी थी, जिसके कारण अधिकतर लोग शोकसभा में शामिल थे. उसी दौरान, मालती देवी के घर में उनके पति बेचन चौधरी और बेटे के बीच कहासुनी हो रही थी. इसी समय बहेरा थाना क्षेत्र के करमांटांड़ गांव के पांच युवक, जो शराब के नशे में थे, वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने गाली-गलौज की आवाजें सुनीं और यह समझ लिया कि उन्हें गाली दी जा रही है. जब उन्हें बताया गया कि यह पारिवारिक विवाद है, तब भी वे नहीं माने और मालती देवी के घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी. शोर सुनकर राजेश चौधरी और अन्य लोग वहां पहुंचे और उन्होंने झगड़ा रोकने की कोशिश की. इसके बाद उन पांच युवकों ने फोन कर अन्य लोगों को बुला लिया और कुछ ही देर में 15–20 लोग लाठी, डंडे और हथियारों के साथ वहां आ धमके. उन्होंने दोनों परिवारों के लोगों को बेरहमी से पीटा. घरों में तोड़फोड़ और लूट राजेश चौधरी और उनके परिजन जान बचाने के लिए घर में बंद हो गये, लेकिन हमलावर घर के पीछे से छत पर चढ़ गये और सीढ़ी से उतरकर घर में घुस आये. उन्होंने राजेश चौधरी और उनके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की, उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया और दूसरे कमरे में रखे बक्से व अटैची तोड़कर लाखों रुपये के गहने व ₹2000 नकद लूट लिये. साथ ही, आंगन में खड़ी मोटरसाइकिल को पटक दिया, घर का सारा सामान तोड़ डाला और बाहर खड़े ऑटो के शीशे भी तोड़ दिये. इसके बाद अपराधी मालती देवी के घर पहुंचे और दीवार चढ़कर छत के रास्ते आंगन में पहुंचे. वहां भी उन्होंने मालती देवी, उनके पति और बेटे के साथ मारपीट की और बक्से में रखे ₹5000 नकद तथा करीब ₹30,000 के गहने लूट लिये. पांच नामजद और 15-20 अज्ञात पर प्राथमिकी घटना की सूचना पर बहेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस को देख अपराधी छत से कूदकर फरार हो गये. पुलिस ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे. पीड़ित राजेश चौधरी ने बहेरा थाने में पांच नामजद लोगों और 15-20 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है