गया. आइआरसीटीसी की ओर से भारत गौरव स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन 31 मई को धनबाद से खुलेगी. धनबाद से खुलने के बाद हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, राजगीर, बिहारशरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और डीडीयू सहित अन्य रेलवे स्टेशनों पर श्रद्धालुओं को ट्रेन की सुविधा मिलेगी. इस संबंध में पटना के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि 12 रात व 13 दिन का सफर है. इस सफर के दौरान लोगों को उजैन्न, श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिका, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिकाधीश मंदिर, सोमनाथ, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी सांईं बाबा दर्शन, त्र्यंबकेश्श्वर ज्योतिर्लिंग पुणे, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग सहित अन्य के दर्शन कराये जायेंगे. 31 मई से लेकर 12 जून तक भ्रमण कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि ग्रुप में टिकट खरीदनेवालों में प्रत्येक व्यक्तियों को 750 रुपये की छूट होगी. स्लीपर क्लास में सफर करनेवालों 23 हजार 575 रुपये प्रत्येक व्यक्ति को शुल्क देना होगा. गया के लोगों के लिए भारत गौरव स्पेशल ट्रेन में सफर करने के लिए गया में एक स्पेशल काउंटर खोला गया है. लोगों को आइआरसीटीसी की बेबसाइट या 8595937731 8595937732 पर कॉल करके टिकट की बुकिंग करनी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

