गया जी. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के मद्देनजर, बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर और एसएसपी आनंद कुमार ने जेल प्रेस स्थित इवीएम वेयर हाउस का सघन निरीक्षण किया. विदित हो कि विधानसभा चुनाव 2025 के अवसर पर चुनाव कार्य संपन्न कराने में लगे कर्मियों को बीयू (बैलेट यूनिट), सीयू (कंट्रोल यूनिट) और वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया जाना है. इसी क्रम में बुधवार को मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सुरक्षा प्रभारी पदाधिकारी से विभिन्न रजिस्टरों की जांच की. डीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि ईवीएम वेयर हाउस में प्रवेश से पहले गेट पर सही से फ्रिस्किंग की जाये. उन्होंने मोबाइल के साथ प्रवेश पर पूर्ण रोक लगाने का निर्देश दिया. यह सुनिश्चित कराया जाये कि कोई भी कर्मी या राजनीतिक दल का सदस्य मोबाइल के साथ अंदर प्रवेश न करे. डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि वेयर हाउस में आने वाले सभी लोगों का नाम, मोबाइल नंबर, आने का उद्देश्य, तारीख, समय तथा आने और जाने का समय रजिस्टर में अनिवार्य रूप से अंकित किया जाये. डीएम और एसएसपी ने वेयर हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों का भी जायजा लिया. उन्होंने निर्देश दिया कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि कोई भी क्षेत्र सीसीटीवी कवरेज से वंचित न रहे. इस मौके पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण, उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी और जिला भू-अर्जन पदाधिकारी समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

