इमामगंज. नगर पंचायत इमामगंज के कार्यालय में मुख्य पार्षद सोनम कुमारी, उप मुख्य पार्षद खुशबू देवी कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष रंजन पांडेय सहित सभी वार्डों के वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. इसमें 84 करोड़ रुपये से नगर पंचायत इमामगंज में विकास की नयी गाथा लिखी जायेगी. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी श्री पांडेय ने बताया कि इस बजट के माध्यम से नगर पंचायत के हर क्षेत्र में विकास कार्य को गति दी जायेगी. जैसे-जैसे फंड उपलब्ध होते जायेगा उसे विकास में लगाया जायेगा. बजट में मुख्य रूप से नाली, गली, कच्ची सड़कों का पक्कीकरण, तालाबों का जीर्णोद्धार, सार्वजनिक शौचालय का निर्माण, गर्मी के मौसम को देखते हुए कई स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था, सफाई व्यवस्था और स्ट्रीट लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने पर जोर दिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना को इस बजट से काफी गति मिलेगी. जिससे कच्चे घर में रहने वाले लोगों को पक्के मकान उपलब्ध कराया जायेगा.
क्या कहा मुख्य पार्षद ने
मुख्य पार्षद सोनम कुमारी ने बताया कि नगर पंचायत इमामगंज के वासियों की जरूरतों को घ्यान में रखते हुए इस बजट के माध्यम से योजनाओं को धरातल पर उतारना है, ताकि आम जनों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें. नगर पंचायत इमामगंज वासियों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. लोगों ने बताया कि इस बजट से नगर पंचायत में विकास की राह खुलेगी और हर क्षेत्र की बुनियादी जरूरतें पूरी होंगी. जो भी कार्य अबतक नहीं हो पाया था. उसे इस बजट में पूरा किया जायेगा. इस मौके पर मुख्य पार्षद सोनम कुमारी, उप मुख्य पार्षद खुशबू देवी, कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष रंजन पांडेय, स्वच्छता पदाधिकारी शुभम राज, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि भवानी सिंह, धीरज पासवान, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि उपेंद्र रजक, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष शौण्डिक सहित सभी वार्ड के वार्ड पार्षद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है