बाराचट्टी. मोहनपुर के डेमा गांव में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गये. इनमें से इलाज के लिए दो लोगों को गया भेजा गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शिव चौधरी और कलवा देवी के पक्ष से लड़ाई हुई थी. इस मामले में शैलू चौधरी, कारू चौधरी, किरण देवी व कमला देवी घायल हो गये. इनमें से शैलू और कारू को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा गया. पुलिस मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

