डोभी. डोभी-गया मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के अकबरपुर के समीप एक अनियंत्रित कार पुल की रेलिंग से टकरा गयी. इससे उसमें सवार सभी चार लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल को कार से निकालकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने सभी घायलों की मरहम-पट्टी की. गंभीर रूप से घायल 10 वर्षीय अंकित कुमार का पांव टूट गया. उसे बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. सभी घायल झारखंड के रांची के निवासी हैं. घायलों की पहचान 48 वर्षीय मुकेश सिंह, 45 वर्षीय सरिता देवी व 13 वर्षीय अनीता कुमारी के रूप में किया गया है. जानकारी के अनुसार, सभी घायल एक शादी समारोह में रांची से पाली जा रहे थे. इसी क्रम में डोभी के अकबरपुर के समीप दुर्घटना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है