बेटी के साथ थामा जदयू का दामन
मुख्य संवाददाता, गया जी.
गुरुआ के पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद सिंह ने गुरुवार को हम पार्टी से इस्तीफा देकर अपनी बेटी कुमारी पद्मा राजनंदिनी के साथ जदयू का दामन थाम लिया है. पटना स्थित जदयू प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा व विधान पार्षद संजय उर्फ गांधी जी के समक्ष जदयू की सदस्यता ग्रहण लिया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें जदयू की टोपी व पट्टा पहना कर स्वागत किया. इधर, पूर्व विधायक ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी पद्मा के साथ जदयू की सदस्यता ग्रहण कर लिया हूं. इच्छा है कि इस बार गुरुआ विधानसभा के चुनाव में उनकी बेटी पदमा मैदान में उतरे. गौरतलब है कि गुरुआ प्रखंड के बारा गांव के रहनेवाले समाजवादी नेता रामचंद्र प्रसाद सिंह 1995 में निर्दलीय चुनाव जीत कर इतिहास रचा था. इसके बाद भी वह कई बार चुनाव लड़े, लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. अब वह अपनी बेटी पदमा को चुनाव मैदान में उतारना चाहते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है