वजीरगंज. वजीरगंज के देवी स्थान में आयोजित शतचंडी महायज्ञ व प्रतिमा प्राणप्रतिष्ठा के लिए शनिवार को यज्ञ मंडप के निकट ध्वजारोपण किया गया. इसके लिए पूजन उपरांत ध्वज भ्रमण करते हुए बाजार व दखिनगांव व पुरा के मंदिरों में जाकर यज्ञ का निमंत्रण दिया गया. गाजे-बाजे के साथ निकले श्रद्धालु समूह पीला वस्त्र धारण कर निमंत्रण व यज्ञ घोषणा यात्रा में शामिल हुए. यज्ञ सहयोगी मनोज सेठ ने बताया कि अखंड ज्योति पुस्तकालय के देवी स्थान मंदिर में सात दिवसीय श्री शतचंडी महायज्ञ सह शिव परिवार, मां भागवती, पंचमुखी हनुमान व वेदमाता गायत्री प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है. आगामी तीन मई को जलयात्रा से यज्ञ का शुभारंभ किया जायेगा. नौ मई को पूर्णाहुति, प्राणप्रतिष्ठा, महाआरती व प्रसाद वितरण व भंडारा के साथ समाप्त होगा. कार्यक्रम में अमर शंकर उर्फ काका सिंह, संजय सिंह, मुरारी प्रसाद गुप्ता, परमेश्वर साव, संतोष वर्णवाल, अनंजय कुमार वर्मा, नविन सिंह, रंजीत पांडेय, मनीष वर्मा, शंकर सेठ, विजय केसरी सहित अन्य दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है