गया. रेलवे इंस्पेक्टर कॉलोनी में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नगर परिषद के बैनर तले रामचंद्र प्रसाद की पहली पुण्यतिथि डॉ धर्मेंद्र नाथ की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस मौके पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रामचंद्र सुमन एक विचारधारा का नाम है, जो जीवन भर किसान, मजदूर, शोषितों, पीड़ितों के अधिकारों के लिए लड़ते रहे. इस लडाई के दौरान वे राम नगर दुर्बे, भतु बिगहा, रामपति नगर कुजापी सहित कई गांवों को बसाया. गरीबों को सरकारी योजना का लाभ दिलाने के लिए आजीवन लड़ते रहे व जेल भी गये. सभा को जनता दल यूनाइटेड के नगर अध्यक्ष राजू वर्णवाल, सीपीआइ नेता राम जगन गिरि, अमृत प्रसाद, मो यहिया, विजय कुमार पान, राजद नेता कुंडल वर्मा, विनय कुशवाहा सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े कई अन्य नेताओं ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है