कोंच. आंती हरिजन टोला के पोखरा में मछली मारने को लेकर शनिवार हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इसमें दो युवक घायल हो गये. घायल युवकों में आंती गांव का रहनेवाला मोहम्मद तारिक व दिनेश पासवान शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. तत्पश्चात घटना स्थल पर टिकारी एसडीओ सुजीत कुमार, डीएसपी सुशांत कुमार चंचल, इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार, बीडीओ विपुल भारद्वाज, अंचलाधिकारी मुकेश कुमार, कोंच थानाध्यक्ष धनंजय सिंह के अलावा मोहम्मद आकिब आलम, पंचायत समिति सदस्य मुकेश कुमार, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद सगीर, पुण्यदेव यादव व उत्तम कुमार सहित अन्य लोग पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई. दोनों पक्षों के लोगों ने वार्ता के बाद मिलजुल कर आपसी सौहार्द में होली मनाने का निर्णय लिया गया. उस बीच गया मुख्यालय से डीएम डॉ त्यागराजन के निर्देश पर क्यूआरटी आयी. उसके बाद उक्त स्थल पर पुनः जांच कर शांति व्यवस्था होने के बाद लोग वापस गये. घायल युवक मोहम्मद तारिक को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच व दिनेश पासवान को रफीगंज के निजी क्लीनिक में पहुंचाया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पोखरा में मछली मारने के लिए एक पक्ष के लोग गये, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने मना किया. इसपर दोनों आपस में उलझ गए और मारपीट होने लगी. इसकी सूचना थानाध्यक्ष को मिली तो वे पुलिस बल के साथ पहुंचे व फ्लैग मार्च कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है