14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निजी नलकूप योजना के तहत किसानों को 80 प्रतिशत मिलेगा अनुदान

डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय में किसानों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की.

गया. “हर खेत तक सिंचाई का पानी ” योजना को लेकर किसानों को जागरूक करें, ताकि उन्हें इस योजना का लाभ आसानी से दिया जा सके. शेष बचे 217 नलकूपों के लिए संबंधित अंचलाधिकारी एलपीसी निर्गत करने में तेजी लाएं. ताकि, अगले सात दिनों में किसानों के एलपीसी को 100 प्रतिशत ऑनलाइन करवाया जा सके. लघु सिंचाई के सभी कनीय अभियंता लगातार फील्ड में रह कर किसानों को जागरूक व मदद करें. उक्त बातें डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने समाहरणालय में आयोजित किसान के लाभकारी योजनाओं के बैठक को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा. बिहार की अधिकतर आबादी कृषि पर निर्भर है तथा कृषि के लिए सिंचाई जरूरी है. इसको लेकर राज्य सरकार की ओर से पानी को लेकर परेशान क्षेत्रों के लिए किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए “हर खेत तक सिंचाई का पानी ” योजना चलायी जा रही है. “हर खेत तक सिंचाई का पानी ” योजना के तहत पांच विभागों की आरे से संयुक्त रूप से सर्वेक्षण किया गया है. इसमें बिना पटवन वाले क्षेत्रों में 21274 स्थलों का चयन किया गया है. इस सर्वेक्षण के बाद निजी नलकूप के लिए 18747, सामुदायिक नलकूपों की मरम्मत के लिए 1646 व डगवेल के लिए 881 जगहों को चिह्नित किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रस्तावित योजना के अन्तर्गत कम ( शैलो ) एवं मध्यम गहराई के 70 मीटर तक के निजी नलकूपों व मोटर पंप के लिए अनुदान का प्रावधान है. चार से छह इंच व्यास का कम व मध्यम गहराई का नलकूप होगा. इसमें दो व पांच एचपी के सबमर्सिबल मोटर पंप लगाया जायेगा. सात निश्चय -2 “हर खेत तक सिंचाई का पानी के तहत संयुक्त तकनीकी सर्वेक्षण के उपरांत चिह्नित स्थलों के व पानी के संकट वाले क्षेत्र के किसान इसके योजना के लाभ लेने के पात्र होंगे. सभी पंचायतों में सर्वे करवाया गया. इसमें अतरी में नौ नलकूप, बांकेबजार में 81, बेला में एक, बोधगया में चार, डोभी में 121, फतेहपुर में 41, गया सदर में चार, गुरुआ में 83, खिजरसराय में एक, कोच में 14, मोहरा में 45, नीमचक बथानी में 20, परैया में 10, शेरघाटी में एक, टनकुप्पा में एक, टिकारी में एक व वजीरगंज में छह नलकूप लगाने के लिए सर्वे में जरूरत सामने आयी है. कुल 226 निजी नलकूप लगवाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel