खिजरसराय. नगर पंचायत के तत्कालीन प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी राजेश झा के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस विदाई समारोह में राजेश झा ने खिजरसराय के नवनिर्वाचित नगर पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि आपके सहयोग से नगर पंचायत का जहां तक संभव हुआ है, विकास कार्य को पूर्ण करने की कोशिश की है. अब नये पदाधिकारी अब विकास को नया आयाम देंगे. विदाई समारोह में मौजूद नगर पंचायत प्रभारी अध्यक्ष सह उपमुख्य पार्षद स्वाति सिन्हा ने राजेश झा को शॉल और विष्णु चरण देकर विदाई दी. विदाई समारोह में उपस्थित अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी प्रीति सुमन, वार्ड पार्षद संदीप सिंह, सत्यजीत चंद्र सैनिक, गिरीश तिवारी, अनिता कुमारी, रोशन कुमार, उपेंद्र माली, विवेक कुमार, जितेंद्र कुमार,दिवाकर कुमार ने राजेश झा के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है