20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजधानी सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनें पांच से नौ घंटे लेट, इन गाड़ियों का परिचालन बंद 

Indian Railway Train News: घने कोहरे से राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें 5 से 9 घंटे विलंबित हैं. कम विज़िबिलिटी के कारण ट्रेनों की स्पीड सीमित कर दी गई है, जिससे यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर घंटों इंतजार और ठंड का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे ने यात्रा से पहले स्टेटस जांचने की अपील की है.

Train News Bihar: घने कोहरे की वजह से दिल्ली से आने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित कई एक्सप्रेस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से पांच घंटे से लेकर नौ घंटे तक विलंब से चल रही हैं. इसके कारण रेलयात्रियों को सफर के दौरान भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

घना कोहरा बना सबसे बड़ा कारण 

घने कोहरे के चलते विजीबिलिटी  बेहद कम हो गई है. इस वजह से ट्रेनों की स्पीड कंट्रोल करनी पड़ रही है. सुरक्षा कारणों को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने ट्रेनों की स्पीड सीमित कर दी है. इसका सीधा असर लंबी दूरी की ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है. 

प्लेटफॉर्म पर घंटों इंतेजार कर रहे यात्री 

प्लेटफार्म पर घंटों से इंतजार कर रहे यात्रियों को ठंड और कोहरे के बीच भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्री ठंड से बचने के लिए अलाव और वेटिंग रूम का सहारा लेते नजर आये. रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की वर्तमान स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें. इसके लिए रेलवे की हेल्पलाइन सेवा और ऑनलाइन प्लेटफार्म का उपयोग करने की सलाह दी गयी है.

इन ट्रेनों का परिचालन देरी से

क्रम संख्याट्रेन का नामदेरी का समय
1पूर्वा एक्सप्रेस2 घंटे 44 मिनट
2कालका एक्सप्रेस7 घंटे 8 मिनट
3सिंगरौली एक्सप्रेस49 मिनट
4अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस1 घंटे 23 मिनट
5सियालदह राजधानी एक्सप्रेस9 घंटे 36 मिनट
6भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस9 घंटे 45 मिनट
7इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस2 घंटे 55 मिनट
8गंगा-सतलज एक्सप्रेस2 घंटे 55 मिनट
9नयी दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस1 घंटे 27 मिनट
10नीलांचल एक्सप्रेस2 घंटे 8 मिनट

Also read: घने कोहरे के कारण लेट हो सकती है ट्रेन, यात्रा करने से पहले ले अपडेट

इन गाड़ियों का परिचालन रद्द 

धनबाद–चंडीगढ़ के बीच चलने वाली एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. गाड़ी संख्या 03311 धनबाद–चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन 23 दिसंबर से 13 जनवरी तक रद्द रहेगी, जबकि गाड़ी संख्या 03312 चंडीगढ़–धनबाद स्पेशल ट्रेन 25 दिसंबर से 25 जनवरी तक रद्द रहने की घोषणा की गई है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel