गया. डेल्हा थाना क्षेत्र के बड़की डेल्हा मुहल्ले में मनोज यादव के मकान में स्थित मोबाइल फोन टावर में प्रयुक्त अंजना नामक कीमती मशीन की चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. शुक्रवार को मोबाइल टावर के टेक्नीशियन सुजीत रंजन ने बताया है कि उक्त चोरी को लेकर डेल्हा थाने में शिकायत दर्ज की गयी है. चोरी गये इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अंजना की कीमत करीब 70 हजार रुपये है. इधर, पीड़ित टेक्नीशियन के बयान पर डेल्हा थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है