11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मगध विश्वविद्यालय में कर्मचारियों का आंदोलन शुरू

गया न्यूज : कर्मियों ने पहले चरण में काला बिल्ला लगा किया कामकाज

गया न्यूज : कर्मियों ने पहले चरण में काला बिल्ला लगा किया कामकाज

20 मई से शुरू हो जायेगी तालाबंदी

वरीय संवाददाता, बोधगया.

मगध विश्वविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के आह्वान पर मुख्यालय कर्मियों ने मंगलवार को काला बिल्ला लगा कर कामकाज किया. संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि सात अप्रैल को 14 सूत्री मांगों का ज्ञापन कुलपति को सौंपा गया था. इस पर वार्ता के लिए समय मांगा गया, लेकिन कुलपति द्वारा समय नहीं दिया गया. उन्होंने बताया कि 14 सूत्री मांगों में स्वीकृत रिक्त पदों पर प्रोन्नति, नौ चतुर्थ वर्गीय कर्मियों की प्रोन्नति की अधिसूचना, चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों को मार्च महीने से कोटी वेतन का लाभ, अनुकंपा समिति की बैठक बुलाने, जर्जर आवासों की मरम्मत तथा मरम्मत होने तक आवास भत्ता और मेंटेनेंस चार्ज रोकने, 20 दिसंबर 2000 के बाद नियुक्त कर्मियों का पटना उच्च न्यायालय के निर्णय के आलोक में वेतन सत्यापन कराने, मेन गेट के पास फोर लेन पर ब्रेकर की व्यवस्था करने, अतिरिक्त कार्य के लिए पूर्व की तरह जलपान भत्ता की अनुमति, परिसर के आवासों से अवैध लोगों को निकालने, कर्मियों का परिचय पत्र बनाने, 2005 के बाद नियुक्त कर्मियों के भविष्य निधि की राशि एनपीएस खाते में जमा करने, सभी एनपीएस खाता धारकों का प्रान कार्ड निर्गत करने तथा प्रशाखा पदाधिकारियों की पदस्थापन मुख्यालय में करने की मांग शामिल हैं. महासचिव दीपक कुमार ने कहा कि इन मांगों पर कुलपति द्वारा वार्ता के लिए समय नहीं दिये जाने के कारण संघ कार्यकारिणी के 24 अप्रैल की बैठक में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का निर्णय किया गया है. इसके तहत 29 व 30 अप्रैल को काला बिल्ला लगा कर कामकाज करने, सात व आठ मई को कलमबंद हड़ताल करने, 14 व 15 मई को सामूहिक अवकाश तथा 20 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल व तालाबंदी का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel