रसलपुर के पास अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर प्रतिनिधि, बेलागंज. पटना-गया एनएच-22 पर चाकंद थाना क्षेत्र के रसलपुर के पास शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक टोटो चालक की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही चाकंद थानाध्यक्ष शिवम कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लड़ौआ गांव निवासी रमेश कुमार के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया. रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फरार वाहन की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

