डोभी. बहेरा थाना क्षेत्र के कोसमा मोड़ के पास सोमवार को शराब के नशे में एक बाइक चालक ने सड़क किनारे खड़ी कार में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक चालक और उसके साथ बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने दोनों को तुरंत ही डोभी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि झारखंड के हंटरगंज की ओर से दो युवक बाइक पर सवार होकर बहेरा की तरफ आ रहे थे. बहेरा थाना गेट के पास पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. पुलिस को देखकर बाइक चालक घबरा गया और संतुलन खो बैठा. इसी दौरान वह कोसमा मोड़ के पास खड़ी कार से टकरा गया. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े. घायलों की पहचान गया जी शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रमना मुहल्ला निवासी राजू कुमार और गौतम कुमार के रूप में हुई है. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल राजू कुमार को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया जी रेफर कर दिया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर अभिरक्षा में ले लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बाइक चालक के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है. घटना को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

