शेरघाटी.
कुपोषण उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अंगीकृत ग्राम मसुरीवार में गरमा सब्जी पोषण वाटिका किट व ट्राइकोडर्मा फफूंदनाशी व जैविक खाद उत्पादक सामग्री महिला व पुरुष किसानों को उपलब्ध करायी गयी. थॉमस के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर पंकज तिवारी ने बताया कि ट्राइकोडर्मा के प्रमुख लाभ जैसे ये पोषक तत्व ग्रहण और जड़ विकास में सुधार करके पौधों की वृद्धि को बढ़ावा देता है. पौधों को सूखा, गर्मी जैसे तनाव का विरोध करने में मदद करता है. विस्तृत जानकारी डॉ पंकज तिवारी कृषि वैज्ञानिक पादप रोग विज्ञान द्वारा दी गयी. कार्यक्रम में प्रभात कुमार, चितरंजन सिंह अखिलेश दास, मुसाफिर दास सहित तीस महिला-पुरुष किसान उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है