10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नूतन वर्ष अभिनंदन समारोह की तैयारी पर चर्चा, 29 मार्च को आयोजित होगा कार्यक्रम

भारतीय नववर्ष आयोजन समिति द्वारा 29 मार्च को आयोजित नूतन वर्ष अभिनंदन समारोह को लेकर मुरारपुर स्थित माधवलाल ट्रस्ट भवन में बैठक आयोजित हुई.

गया. भारतीय नववर्ष आयोजन समिति द्वारा 29 मार्च को आयोजित नूतन वर्ष अभिनंदन समारोह को लेकर मुरारपुर स्थित माधवलाल ट्रस्ट भवन में बैठक आयोजित हुई. बैठक में विदेशी नववर्ष पर कैसा हर्ष-आओ मिलकर मनाये भारतीय नववर्ष के जयघोष व गीत हुई. बैठक में शामिल लोगों को जिम्मेवारी दी गयी. बैठक कंचन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल होकर समारोह को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इस बार भी भारतीय नववर्ष विक्रम संवत् 2082 को उत्साह व उल्लास के साथ मनाया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि अंग्रेजी कलेंडर से विक्रम संवत 57 वर्ष पहले से प्रचलन में है. भारतीय लोगों ने सदियों से दुनिया को मानवता और इंसानियत का रास्ता दिखाने का काम किया है. समारोह का उद्देश्य भी यही है. इस अवसर पर 29 मार्च को आयोजित समारोह को सफल बनाने के लिए ममता वर्णवाल, भारती प्रियदर्शनी, राखी अग्रवाल, अर्चना वर्णवाल, निर्मला देवी, राखी सेठ, सारिका वर्मा, पूनम वर्णवाल, ममता देवी, प्रहलाद कुमार, रोहित कुमार, संजय कुमार, विकास भदानी, सुबोध सिंह, हरिओम कुमार को जिम्मेदारी दी गयी. इस कार्यक्रम को राजनंदन वर्मा, सुभाष कुमार वर्मा, संजय वर्णवाल, राणा रंजीत सिंह, बाला सिंह, जितेन्द्र कुमार आर्य, मंजीत सिंह, विगन विश्वकर्मा बबन सिंह, ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel