फोटो- गया बोधगया 205- एयरपोर्ट पर समीक्षा बैठक में शामिल एयरपोर्ट डायरेक्टर व अन्य
शीतकालीन मौसम को देखते हुए फ्लाइट आपरेशन की तैयारियों की समीक्षा की गयी
वरीय संवाददाता, बोधगया
शीतकालीन मौसम में संभावित कोहरे व न्यूनतम विजिबिलिटी को देखते हुए गया हवाई अड्डे पर समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में सभी हितधारकों द्वारा ऐसे प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों में आवश्यक कार्रवाई पर चर्चा की गयी. गया एयरपोर्ट डायरेक्टर अवधेश कुमार द्वारा बताया गया कि नागर विमानन मंत्रालय व भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निगमित मुख्यालय द्वारा प्राप्त निर्देशों के आधार पर गया हवाई अड्डे पर सभी हितधारकों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में गया हवाई अड्डे के सभी विभागों के प्रमुखों के साथ एअरलाइन आपरेटर, सीआइएसएफ, बिहार पुलिस, मौसम विभाग, हवाई अड्डे के खान-पान व कैब सर्विस आपरेटर भी शामिल हुए. सभी हितधारकों के बीच ऐसे प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों में परस्पर सहयोग के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षा सहित सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्धता दिखायी गयी. बैठक के सफल आयोजन व सार्थक चर्चा पर अवधेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

