बुनकरों की समस्याओं व मांगों से हुए अवगत
फोटो- गया संजीव- 212-मुख्य संवाददाता, गया जी़
हस्तकरघा व रेशम निदेशालय की टीम सोमवार को मानपुर पटवाटोली पहुंची और बुनकरों व स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान बुनकरों ने अपनी समस्याओं व मांगों से उन्हें अवगत कराया. हस्तकरघा व रेशम निदेशालय के निदेशक सह आइएएस निखिल धनराज की अध्यक्षता में आयी टीम ने बुनकरों के द्वारा तैयार वस्त्रों पर अनुदान, कार्यशील पूंजी का भुगतान, पतले सूती धागे अनुदानित दर पर उपलब्ध कराने, स्थानीय लोगों को बुनाई संबंधित प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना व पावरलूम बुनकरों को पावरलूम पर इलेक्ट्रॉनिक जकार्ड लगाने के लिए अनुदानित दर पर इलेक्ट्रॉनिक जेकार्ड उपलब्ध कराने, विद्युत अनुदान तीन रुपये प्रति यूनिट से बढ़ा कर पांच रुपये प्रति यूनिट करने, कॉमन फैसिलेटी सेंटर के निर्माण से संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी. निदेशक ने बुनकरों की समस्याओं व मांगों का निराकरण शीघ्र करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिये. बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सहित स्थानीय बुनकर व स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

