21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर बूथ पर लगे सीसीटीवी कैमरों से रखी जायेगी सीधे निगरानी

पर्दानशीं मतदाताओं की जांच के लिए हर बूथ पर रहेंगी महिला मतदानकर्मी

पर्दानशीं मतदाताओं की जांच के लिए हर बूथ पर रहेंगी महिला मतदानकर्मी

किसी भी बूथ पर गड़बड़ी की सूचना मिलते ही 10 मिनट के अंदर पहुंच जायेगी पेट्रोलिंग पार्टी

बोधगया में डिस्पैच सेंटर पर मतदानकर्मियों को डीएम व एसएसपी ने दिये दिशा-निर्देश

वरीय संवाददाता, बोधगया.

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में

मंगलवार को होने वाले मतदान को लेकर रविवार को मगध विश्वविद्यालय परिसर स्थित डिस्पैच सेंटर पर जुटे मतदानकर्मियों को डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शशांक शुभंकर व एसएसपी आनंद कुमार ने मतदान की प्रक्रिया पूरी कराने को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये. डीएम ने मतदान शुरू होने से लेकर मतदान समाप्त होने तक की प्रक्रिया के बारे में बताया व निर्वाचन आयोग के निर्देशों को शत-प्रतिशत अनुपालन करने को कहा. इस दौरान उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर एक-एक महिला मतदानकर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है, जिनका काम होगा कि पर्दानशीं मतदाताओं को उनके पहचान पत्र से मिलान कर सही या गलत होने की पुष्टि करें. डीएम ने कहा कि फर्जी मतदाता मिलने पर उसकी सूचना त्वरित रूप से सेक्टर पदाधिकारी को दें व उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. अपनी ब्रीफिंग में डीएम ने मतदान शुरू कराने से पहले मॉक पोल कराने से लेकर मतदान समाप्त होने तक की प्रक्रिया को समझाया. इस दौरान यह भी कहा कि किसी भी प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट के पास मोबाइल फोन उपलब्ध नहीं होना चाहिए. इससे होने वाले नुकसान से भी उन्होंने अवगत कराया. डीएम ने इस दौरान अन्य जानकारी से भी अवगत कराया व सभी का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि पूर्व में भी आप सभी मतदान की प्रक्रिया में शामिल रह चुके हैं. इस कारण पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी व कर्तव्यों का निर्वहन करें. डिस्पैच सेंटर पर बोधगया विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर तैनात मतदानकर्मियों को मतदान से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराये गये और अब सोमवार को सभी को इवीएम उपलब्ध करायी जायेगी.

डरने की नहीं है जरूरत : एसएसपी

मतदानकर्मियों को संबोधित करते हुए एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि किसी भी बूथ पर मतदानकर्मियों को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे, जहां से लाइव प्रसारण कंट्रोल रूम से लेकर पटना तक होगा. इस कारण किसी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं है. फिर भी, अगर किसी बूथ पर किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना मिलने के 10 मिनट के अंदर पेट्रोलिंग पार्टी पहुंच जायेगी. सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. पेट्रोलिंग के लिए भी मुकम्मल इंतजाम किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel