सीओ ने दिये निर्देश प्रतिनिधि, गुरुआ. प्रखंड के धोबीचक गांव के महादलित परिवार तक विकास योजनाओं की पहुंच नहीं होने की शिकायत पर सोमवार को गुरुआ सीओ अतहर जमील स्वयं महादलित टोले पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और हरसंभव समाधान का भरोसा दिलाया. वार्ड सदस्य पंकज कुमार गुप्ता ने सीओ को बताया कि गांव में नल-जल योजना तो संचालित है, लेकिन कई जगहों पर भूमिगत पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है. इसके कारण महादलित परिवारों को योजना का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है. साथ ही गांव में ढक्कन युक्त नाली और पीसीसी सड़क निर्माण कार्य अब तक नहीं होने से लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं. ग्रामीणों की समस्याओं पर गंभीरता दिखाते हुए सीओ अतहर जमील ने संबंधित कर्मियों को तुरंत निर्देश दिया कि ढक्कन युक्त नाली और पीसीसी ढलाई कार्य को योजना में शामिल किया जाये, ताकि महादलित टोले का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके. इस अवसर पर सत्यदेव राय, वार्ड सदस्य पंकज कुमार गुप्ता, उपेंद्र यादव, नंदकिशोर पासवान व पिंटू पासवान समेत कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

